रेलवे स्टेशन में यात्री मिल रहे संक्रमित, लेकिन नहीं है व्यवस्था
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे दुर्ग जिला भी अछूता नहीं है. प्रदेश में दुर्ग ऐसा जिला बन गया है जहां सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. यही नहीं बल्कि कोरोना के मामले में दुर्ग हॉटस्पॉट बना हुआ है. ऐसे में ETV भारत की टीम सफर करने वाले यात्रियों की व्यवस्था का जायजा लेने दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची. महाराष्ट्र या अन्य राज्यों से आने वाले दर्जन भर से ज्यादा यात्री संक्रमित पाए जा रहे हैं. लेकिन उनके लिए रेलवे स्टेशन के बाहर एंबुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं है. पॉजिटिव मरीजों को खुद की व्यवस्था से अस्पताल या होम आइसोलेशन पर जाना पड़ रहा है. ऐसे में संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.