REALITY CHECK: कोरोना का खतरा बढ़ा और लोग हुए बेपरवाह - कोरोना का खतरा बढ़ा
छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र के कुछ जिलों में लॉकडाउन की सुगबुगाहट है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है. ETV भारत ने कोरबा के व्यस्ततम इलाकों का जायजा लिया. यह जानने का प्रयास किया कि कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच लोगों में कितनी जागरूकता है?