छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

सुकमा में नक्सलियों ने 7 वाहनों को किया आग के हवाले - सुकमा न्यूज

By

Published : Apr 25, 2021, 10:43 PM IST

सुकमा: भारत बंद के एक दिन पहले जिले में एक बार फिर से नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. सुकमा के एर्राबोर और दरभागुड़ा के पास नक्सलियों ने 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. इसकी पुष्टि सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने की है. रविवार की शाम जिले के एर्राबोर और दरभागुड़ा के बीच नक्सली पहुंचे और गाड़ियों को रोककर उनमें आग लगा दी. नक्सलियों ने घटना स्थल पर पर्चे भी फेंके हैं. पर्चे में नक्सलियों ने भारत बंद को सफल बनाने का आव्हान किया है. कुल सात वाहनों में ट्रेलर, टिप्पर, ट्रैक्टर और पिकअप वाहन शामिल है. हालांकि इस घटना में किसी भी वाहन चालक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल के जवानों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. घटनास्थल के आसपास सर्चिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details