महंगी हुई 'मनोकामना': मंदिरों में अखंड ज्योति जलवाना महंगा हुआ
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नवरात्र के दौरान देवी मंदिरों में अखंड ज्योति जलाई जाती हैं. ये ज्योति कलश भक्तों की आस्था का प्रतीक होते हैं. लोग अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए या फिर श्रद्धा से अखंड ज्योति जलवाते हैं. लेकिन इस साल यहां भी महंगाई की मार देखने को मिल रही है. मंदिरों ने इस बार ज्योति कलश के लिए ली जाने वाली सहयोग राशि बढ़ा दी है. राशि में 50 से 200 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि कुछ मंदिरों में अब भी पुरानी राशि के मुताबिक ही ज्योति कलश जलाए जाएंगे.