National Tribal Dance Festival 2021: उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने करम देवता को याद कर किया करमा नृत्य, झूमें दर्शक - chhattisgarh
रायपुर (Raipur) में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 (National Tribal Dance Festival 2021) के दूसरे दिन के कार्यक्रम (second day program) के दौरान उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने करमा नृत्य किया. बता दें कि करमा पर्व (Karma Fastival) आदिवासियों का प्रमुख पर्व माना जाता है. इसमें करम देवता (Karam devta) की पूजा की जाती है. पूजा के बाद रात में सभी महिला-पुरुष मिलकर करमा नृत्य (Karma dance) करते हैं. जिसकी झलक उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के कलाकारों ने नृत्य महोत्सव के दौरान दिखाया.