राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस : 4 दिन का बच्चा खोने के बाद रोशनी ने जाना अस्पताल में प्रसव क्यों है जरूरी - राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस
आज भी कई महिलाएं सुरक्षित प्रसव नहीं होने से ना सिर्फ अपने बच्चे को खो रही हैं बल्कि कई बार उनकी खुद की भी जान जा रही है. महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व मिले और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहे इसके लिए हर साल 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है. इस मातृत्व दिवस सरगुजा जिले की रोशनी से मिलिए जिसने घर पर प्रसव नहीं होने से अपने एक बच्चे को खो दिया.