9 महीने बाद चली नर्मदा एक्सप्रेस ने लौटाई मुसाफिरों की खुशी
बिलासपुर: बिलासपुर-कटनी रूट पर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचलान शुरू हो गया है. शनिवार को करीब नौ महीने बाद ये ट्रेन बिलासपुर से इंदौर के लिए रवाना हुई. ETV भारत ने मुसाफिरों से बात की, तो वे खुश नजर आए. ये ट्रेन चलने से सबसे ज्यादा सुविधा छोटे स्टेशन पर उतरने वाले मुसाफिरों को होगी. कोरोना संक्रमण की वजह से बिलासपुर-कटनी रेल रूट पर चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को बंद किया गया था. ट्रेन न चलने की वजह से इस रूट के यात्री परेशान थे. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन न चलने की वजह से उन्हें रोड से आना-जाना पड़ता था. उनकी जेब भी हल्की होती थी. लेकिन ट्रेन चलने की वजह से कम खर्च में यात्रा हो सकेगी.