अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के लिए नारायणपुर तैयार - अबूझमाड़ मैराथन 2021
27 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2021 की तैयारी पूरी हो चुकी है. स्थानीय कलाकार लोक परंपरा और संस्कृति के रंगों से शहर को संवारने में लगे हुए हैं. जो निश्चित ही यहां आने वालों का मन मोह लेगी.अबूझमाड़ मैराथन के लिए नारायणपुर के युवाओं ने शहर को पारंपरिक रूप दिया है.सुंदर कलाकृतियों से शहर को सजाया गया है. ताकि मैराथन के लिए पहुंचने वाले लोग यहां से सुंदर यादें लेकर वापस जाए.