कांकेर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में कम संसाधनों के साथ जान पर खेल कर जिंदगी बचा रही है ये टीम - बाढ़ बचाओ दल
छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ ही बस्तर संभाग के जिलों में बाढ़ की स्थिति बन जाती है. बिगड़े हालातों के बीच 'बाढ़ बचाओ दल' के जवान राहत कार्यों में जुट जाते हैं. कांकेर में नगर सेना (होम गार्ड) अमले के 30 जवानों को विशेष प्रशिक्षण देकर 'बाढ़ बचाओ दल' तैयार किया गया है. होमगार्ड अमले के पास संसाधन की कमी है, लेकिन इस कमी के बीच भी जवान जान दांव पर लगाकर दूसरों की जिंदगी बचा रहे हैं. जवान कहते हैं, अगर कोई बाढ़ में डूब रहा है तो उसकी जान बचाना हमारा कर्तव्य है. (home gaurd are saving life)