छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

कांकेर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में कम संसाधनों के साथ जान पर खेल कर जिंदगी बचा रही है ये टीम - बाढ़ बचाओ दल

By

Published : Jun 24, 2021, 11:08 PM IST

छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ ही बस्तर संभाग के जिलों में बाढ़ की स्थिति बन जाती है. बिगड़े हालातों के बीच 'बाढ़ बचाओ दल' के जवान राहत कार्यों में जुट जाते हैं. कांकेर में नगर सेना (होम गार्ड) अमले के 30 जवानों को विशेष प्रशिक्षण देकर 'बाढ़ बचाओ दल' तैयार किया गया है. होमगार्ड अमले के पास संसाधन की कमी है, लेकिन इस कमी के बीच भी जवान जान दांव पर लगाकर दूसरों की जिंदगी बचा रहे हैं. जवान कहते हैं, अगर कोई बाढ़ में डूब रहा है तो उसकी जान बचाना हमारा कर्तव्य है. (home gaurd are saving life)

ABOUT THE AUTHOR

...view details