नगर सरकार: कांकेर के कंकालीनपारा वार्ड से निकाय चुनाव पर लोगों की प्रतिक्रिया - Opinion of the people of Kankalipara
कांकेर: कंकालीनपारा वार्ड में कुल 723 मतदाता हैं. यह वार्ड शहर के बीचोबीच बसा है, यहां से भाजपा और कांग्रेस के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में है. कम मतदाता होने के चलते यहां मुकाबला काफी रोचक होने की संभावना है. इस वार्ड में आज भी मूलभूत समस्याओं से लोग परेशान हैं.
Last Updated : Dec 19, 2019, 2:46 PM IST