नगर सरकार: राजनांदगांव के वार्ड 45 के लोगों की राय - Opinion of people of ward 45 of Rajnandgaon
राजनांदगांव: नगर सरकार अपने अभियान के तहत लोगों की राय लेने पहुंची है. आज हम हैं वार्ड 45 में, जहां बिजली, पानी, सड़क की समस्या से लोग परेशान हैं. वीआईपी वार्ड होने के बाद भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर अब लोग मुखर होकर बोल रहे हैं.