छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

नगर सरकारः बंजारी माता वार्ड के जनता की राय - Ward no. 5

By

Published : Dec 11, 2019, 12:09 AM IST

ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम नगर सरकार में आज हम रायपुर के वार्ड क्रमांक 5 बंजारी माता वार्ड में पहुंचे. परिसीमन के बाद 70 में से एक भी ऐसा वार्ड नहीं है जिसकी स्थिति न बदली हो. बंजारी माता की आबादी भी 24000 के करीब थी. अभी परिसीमन के बाद जनसंख्या 16964 है. इसके बावजूद यह तीसरा सबसे बड़ा वोट है 2009 के चुनाव में वार्ड महिला आरक्षित था. 2014 में सामान्य सीट हो गया, बीते दो चुनाव में युवक कांग्रेस के कब्जे में रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details