नगर सरकार : कोरबा के वार्ड 65, 66, 67 की जनता की राय - जानिए वार्ड 65,66,67 की जनता क्या कहती है
कोरबा: नगर पालिका निगम का पश्चिम क्षेत्र वर्षों से विकास के मामले में अछूता है. इस क्षेत्र में वार्ड के सबसे अंतिम वार्ड 65, 66 और 67 मौजूद है. तीनों वार्डों को मिलाकर यहां कुल 12000 मतदाता हैं. वार्ड के कई क्षेत्र खदान प्रभावित है, तो कुछ गांवों में भू-विस्थापितों को बसाया गया है. एसईसीएल के कारण निगम इन क्षेत्रों में ज्यादा कुछ नहीं कर पाता है. इसके कारण वार्ड का विकास अटका हुआ है. आज ETV भारत वार्ड की इन्हीं समस्याओं को लेकर सीधे वार्डवासी से बात कर रही है. देखिये यहां के लोगों का अपने शहर-वार्ड और पार्षद के बारे क्या कहते हैं.