नगर सरकार:जगदलपुर के वार्ड 29 की जनता की राय - Municipal Government
जगदलपुर : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 48 वार्ड में से एक अंबेडकर वार्ड क्रमांक 29 शहर के हृदय स्थल में मौजूद है. इस वार्ड में कुल 1379 मतदाता हैं. इस वार्ड में लोगो की सबसे बड़ी समस्या जलभराव है. बारिश के समय अंबेडकर वार्ड की निचली बस्ती जलमग्न हो जाती है. इसके अलावा मूलभूत समस्या से भी लंबे समय से यहाँ के वार्डवासी जूझ रहे हैं. पिछले तीन कार्यकाल की बात की जाए तो इस वार्ड से दो बार कांग्रेस के प्रत्याशी और पिछली बार निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते हैं. इस बार यह वार्ड महिला आरक्षित है और भाजपा कांग्रेस के दो ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.