निया शर्मा ने टुरी आइस्क्रीम खाकर...गाने पर मचाया धमाल, लाखों लोगों ने लाइक किया Video - निया शर्मा का डांस वायरल
छत्तीसगढ़ की हर गली में बजने वाला गाना अब मुंबई के कलाकारों को भी लुभाने लगा है. एक्ट्रेस निया शर्मा का नया वीडियो लाखों लोग पसंद कर रहे हैं. उन्होंने अपनी कोरियाग्राफर के साथ बेहद शानदार डांस मूव्स किए हैं. इस डांस वीडियो में गाना बेहद खास है. छत्तीसगढ़ी सॉन्ग टुरी आइस्क्रीम खाके फरार होगे जी... गाने पर डांस करके निया शर्मा ने अपने छत्तीसगढ़िया फैंस को चौंका दिया है.