10 हजार ट्यूलिप और 5 हजार मौसमी फूलों से सजा है मुगल गार्डन - 10 हजार ट्यूलिप और 5 हजार मौसमी
नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन आज से आम लोगों के लिए खुल गया है. इस बार इस गार्डन में लगभग 10,000 की संख्या में ट्यूलिप, 138 तरह के गुलाब और 70 तरह के लगभग 5000 मौसमी फूल लगाये गए हैं. दुर्लभ और आकर्षक गुलाबों के लिए प्रसिद्ध इस गार्डन में इस बार मुख्य आकर्षण 'ग्रेस द मोनाको' नामक गुलाब है. जिसे पिछले साल मोनाको के प्रिन्स एल्बर्ट द्वितीय ने यहां लगाया है.