धमतरी की इन मछलियों की मार्कट में है डिमांड
धमतरी : आपने सुना होगा कि 'मछली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है', लेकिन हम आपको आज ऐसी मछली के बारे में बताएंगे, जो कीचड़ या दलदल में ही रहती है, साफ पानी में नहीं पाई जाती. फिर भी ये साफ पानी वाली मछलियों पर भारी है. जी हां धमतरी के आसपास मिलने वाली इन मछलियों के नाम भुंडा, तलबिया, टेंगना, खोकसी, कोतरी, सिंघी, पढेना और बाम्बी हैं. सामान्य मछली बाजार में 100 रुपये किलो बिकती है, तो ये मछलियां 400 रुपये किलो तक बिकती हैं. दरअसल इनका स्वाद ही इतना लजीज होता है कि लोग मुंहमांगी कीमत देने को तैयार रहते हैं.