सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में उठाया बठेना कांड का मुद्दा - लोकसभा सांसद संतोष पांडेय
लोकसभा में सोमवार को बठेना कांड का मामला गूंजा. राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने स्थगन प्रस्ताव के दौरान बठेना कांड का मामला सदन में उठाया. साथ ही सांसद पांडेय ने कवर्धा में आदिवासी युवती की हत्या का भी मामला भी लोकसभा में उठाया. सांसद संतोष पांडेय ने सदन में कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू कहा जाता है. लेकिन ऐसा छत्तीसगढ़ अब अशांत होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा ना हो जाए कि लोग छत्तीसगढ़ को उड़ता छत्तीसगढ़ कहने लगे. संतोष पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नशाखोरी बढ़ी है. लूट और हत्या के मामले बढ़े हैं. ये प्रदेशवासियों के लिए चिंता की बात है.