छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

सदन में गूंजा छत्तीसगढ़ के किसानों के सम्मान निधि का मुद्दा - लोकसभा में किसानों का मुद्दा

By

Published : Sep 15, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 11:55 PM IST

रायपुर/दिल्ली: संसद का मानसून सत्र जारी है. इस दौरान सांसद कई मुद्दों पर बात कर रहे हैं. मंगलवार को छत्तीसगढ़ से राजनांदगांव लोकसभा से सांसद संतोष पांडेय ने सदन में छत्तीसगढ़ के किसानों का मुद्दा उठाया. केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. जिसमें किसानों को घोषणापत्र समेत बैंक खाता और IFSC कोड की जानकारी पटवारियों के माध्यम से देनी थी. ताकि योजना का लाभ उन्हे मिल सके लेकिन कांग्रेस सरकार की लापरवाही के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की ओर से जानबूझकर त्रुटि की गई. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार किसानों से छल कर रही है. उन्होंने सदन को बताया कि ऑनलाइन रिकॉर्ड को ठीक करने के लिए उन्होंने पहले भी आवेदन दिया था. लेकिन, कांग्रेस सरकार की उदासिनता से प्रदेश के किसान लाचार है...
Last Updated : Sep 15, 2020, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details