आपदा में जनता को बिलखता छोड़ गायब हैं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ? - सांसद निधि को केंद्र सरकार ने सस्पेंड किया
जब कोई आपदा से गुजर रहा हो तो उन्हें उम्मीद रहती है कि उन्होंने जिसे चुना है वो उनके साथ दिखे और थोड़ी राहत मिले, लेकिन क्या हो जब उनका चुना हुआ जनप्रतिनिधि ही उन्हें छोड़ गायब हो जाएं. जी हां, इन दिनों पूरा देश कोरोना की चपेट में है. चारों ओर त्राहिमाम मचा है. हर कोई मदद के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं. हर कोई अपने जनप्रतिनिधि से थोड़ी राहत की उम्मीद लगा रहे हैं, लेकिन इस बीच कई ऐसे भी जनप्रतिनिधि हैं जो अपने क्षेत्र की जनता को भगवान भरोसे छोड़ फरार हैं. ये रिपोर्ट है छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र से...जहां के सांसद पर अपने क्षेत्र और क्षेत्र की जनता की अनदेखी का आरोप है.