मदर्स डे पर खास: मिलिए उन माताओं से जो जान की बाजी लगाकर निभा रहीं अपना कर्तव्य - महिलाएं पुलिस विभाग में पदस्थ
कोरोना काल में मेडिकल स्टाफ भगवान की तरह हमारी रक्षा कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग में कई ऐसी माताएं हैं जो परिवार के साथ आम लोगों की सेवा कर रहीं हैं. यशोदा यादव और मोहंती दीवान एएनएम के तौर पर जिला अस्पताल कोंडागांव में काम कर रहीं हैं. उनका कहना है कि कोरोना जैसी बीमारी जब तेजी से फैल रही है तो हम घर में कैसे बैठ सकते हैं. वो एएनएम के तौर पर लगातार कोरोना काल के दौरान लोगों को सेवा दे रही हैं. परिवार के लिए उन्हें डर तो लगता है लेकिन अपने काम से पीछे हटने के बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं है.