छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

धमतरी के इस गांव के हर घर में कुआं - गांव में 850 से ज्यादा कुएं

By

Published : Apr 4, 2021, 5:09 PM IST

धमतरी से 3 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत भटगांव पानी के मामले में अन्य गांवों से समृद्ध है. पानी को लेकर यहां लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होती. आज तक यहां कभी पानी की किल्लत नही हुई. गांव में लगभग सभी घरों में एक से पांच कुएं हैं. लोगों ने मनमाफिक गोल, चौकोर आकृति के कुएं बना रखे हैं. गांव में 850 से ज्यादा कुएं (Well) हैं. भीषण गर्मी में भी यहां एक भी कुआं नहीं सूखता. (village Famous for well)

ABOUT THE AUTHOR

...view details