छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह की ETV भारत से खास बातचीत

By

Published : May 14, 2020, 5:00 PM IST

सूरजपुर: सरगुजा सांसद केन्द्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने ETV भारत से खास बात की. केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस दौरान जनजातियों और आदिवासियों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं, प्रदेश सरकार की तैयारियों और नीतियों को लेकर विस्तार से चर्चा की. रेणुका सिंह ने कहा कि वे 5 हजार आदिवासी बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए पोर्टल लॉन्च करने जा रही हैं. इससे जरिए देश के कोने-कोने में जो जनजातीय बच्चियां रहती हैं, उन्हें मोबाइल के जरिए शिक्षा मिलेगी. केन्द्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि दो दिन पहले मंत्रालय ने देशभर के ट्राइवर, फॉरेस्ट और सोशल वेलफेयर मिनिस्टर्स के साथ चर्चा की गई. मीटिंग में ये तय किया गया कि सरकारें लघु वनोपजों की खरीदी करें. अगर पैसे की कमी है तो सरकारें मांग पत्र भेजें. इसके अलावा वनधन योजना पूरे देश में शुरू हो गई है. वनधन स्कीम के जरिए 15-15 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि जो लोग घर वापस लौट रहे हैं, गांव में आने पर उन्हें रोजगार के लिए कमी न हो इसके लिए उनकी आय सृजन के लिए बुद्धिजीवियों ने जो सुझाव भेजा है, उसे प्रधानमंत्री को भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details