Minister Dr Shiv Kumar Dahariya video viral : मंत्री शिवकुमार और सुरक्षाकर्मियों की भीड़ के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल - छत्तीसगढ़ की ताजा खबर
नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया (Minister Dr Shiv Kumar Dahariya video viral) का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसमें भीड़भाड़ के बीच मंत्री के सुरक्षाकर्मी कुछ लोगों को धकेलते दिख रहे हैं. उनके साथ मंत्री भी उन लोगों को धक्का देते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो आरंग के ग्राम रीवा का है, जहां मंत्री करोड़ों की लागत से ग्राम रीवा से जरौद सड़क मार्ग निर्माण (Village Rewa to Jarod road construction) का भूमि पूजन करने पहुंचे थे. हालांकि विवाद का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.