मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रहा मेहनताना, ग्रामीण लगा रहे पंचायतों के चक्कर
दुर्ग: मेहनत करने के बावजूद ग्रामीणों को मनरेगा (MGNREGA) की मजदूरी समय पर नहीं मिल पा रही है. समय पर मजदूरी नहीं मिलने से ग्रामीणों में नाराजगी है. कई ग्रामीण ऐसे भी हैं जिनका 2 साल पहले किए गए काम का पैसा अब तक नहीं मिल पाया है. वहीं कुछ ग्रामीण अब भी पंचायतों के चक्कर काट रहे हैं. कोरोना काल में ग्रामीणों को मजदूरी नहीं मिलने से अब भुखमरी के हालात हो गए हैं. इसमें धमधा, पाटन और दुर्ग विकासखंड के कई ग्रामीण शामिल है. जिनका मेहनताना नहीं मिल पाया है. प्रशासनिक अधिकारी दावा कर रहे हैं कि सभी का भुगतान किया जा चुका है. इस वित्तीय वर्ष का भुगतान होना बाकी है.