HP पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरते वक्त मारूति वैन में लगी आग - maruti van
दंतेवाड़ा के गीदम क्षेत्र (Geedam area of Dantewada) में स्थित HP पेट्रोल पम्प (HP petrol pump) पर एक मारूति वैन (maruti van) में पेट्रोल भरते वक्त आग लग गई. आग लगते ही पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर खड़े लोगों में हड़कंप मच गया. मारूति वैन सब्जी व्यापारी की थी. आग लगने से वैन के अंदर रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया. आसपास के लोगों ने वैन को पेट्रोल पंप से समय रहते बाहर निकाला, जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया.