VIDEO: दिवाली पर बैम्बू आर्ट से बने समान से सजाए अपना मकान - डिमांड ज्यादा है.
इस दिवाली बांस से बने और बेत से बने सामान का डिमांड बाजार में ज्यादा देखने को मिल रही है. दिवाली के नजदीक आते ही लोग त्योहार मनाने की तैयारी में जुट जाते हैं. वहीं दीपों के इस त्योहार में घरों को सजाने लोग तरह-तरह से सामन का इस्तेमाल करते हैं, इस दिवाली बांस से बने और बेत से बने सामान का डिमांड बाजार में ज्यादा देखने को मिल रही है.