video: मलेरिया से बचाव के लिए डांस के जरिए अवेयरनेस - मलेरिया मुक्त बस्तर वीडियो
बस्तरः बस्तर को मलेरिया, एनीमिया और कुपोषण से मुक्त करने संभाग के सातों जिलों में मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घरों के साथ ही स्कूलों, आश्रम-छात्रावासों और पैरा-मिलेट्री कैंपों में जाकर मलेरिया की जांच की. एक माह तक चलने वाले इस महत्वाकांक्षी अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम पौने तीन लाख से अधिक घरों में पहुंचेगी और करीब 14 लाख लोगों के खून की जांच कर मलेरिया पाए जाने पर फौरन इलाज उपलब्ध कराएगी. नारायणपुर जिले के हाट बाजार के दौरान नृत्य और संगीत के जरिए मलेरिया के प्रति जागरूकता फैलाई गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की और वीडियो को ट्वीट किया.
Last Updated : Jan 16, 2020, 11:55 AM IST