क्रेन से हो रही थी दूल्हा-दुल्हन की एंट्री, अचानक टूटा क्रेन, वीडियो वायरल - Major accident in marriage ceremony
छत्तीसगढ़ में इन दिनों शादी की धूम मची हुई है. कोरोना के थमते ही एक बार फिर से होटल और रेस्टोरेंट में शादी की शहनाई बजनी शुरू हो गई है. शादी के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए लोग हर तरह से अच्छी तैयारी और उसे आकर्षक बनाने की कोशिश में रहते हैं. इसी तरह राजधानी रायपुर में भी एक शादी धूमधाम से हो रही थी. जिसमें दूल्हा दुल्हन की एंट्री क्रेन से हो रही थी. इसी दौरान अचानक क्रेन टूट गया और दूल्हा-दुल्हन नीचे गिर पड़े. इस हादसे के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया, लेकिन अब दूल्हा दुल्हन की गिरने वाला यह वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.