VIDEO: इस मंदिर में मां को चढ़ाया जाता है समोसा, कचौरी, नूडल्स पास्ता और नमकीन - Sheetla Mata Temple of Raipur
राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में मां धूमावती Maa Dhumavati का मंदिर बनाया गया है. यह मंदिर शीतला मंदिर के प्रांगण में स्थित है इस मंदिर की स्थापना यहां के पुजारी नीरज सैनी ने आज से 10 वर्ष पूर्व की थी. धूमावती मां की जयंती पर मंदिर में माता की पूजा अर्चना के साथ ही हवन किया गया. इस साल अन्य सालों की तुलना में मां धूमावती की जयंती सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई. यहां मां धूमावती की पूजा अर्चना के साथ भक्तजन और श्रद्धालु फल फूल और मिष्ठान के साथ नमकीन और तीखा खाद्य पदार्थ का भोग लगाते हैं. जिसमें समोसा, कचोरी, मिर्ची भजिया, आलूगुंडा जैसे चीजों का भोग मां धूमावती को लगाया जाता है.