प्यार के बीच आई जाति की दीवार, युवक को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया - Charagwan police station
जबलपुर के चरगवां थाना (Charagwan police station) अंतर्गत एक युवक को दूसरी जाति की किशोरी से प्यार करना महंगा पड़ गया. किशोरी के परिजनों ने प्रेमी ओर उसके साथी को पकड़कर मुंडन कर जूता-चप्पल की माला पहनाकर मारपीट कर दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर अब वायरल (Viral video) हो रहा है. वहीं युवक की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है.