लॉकडाउन रिपोर्ट: छूट मिलते ही कोरबा में दिखी चहल-पहल - कोरबा में कोरोना के केस
कोरबा: कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू होने के बाद कोरबा में चौथी बार लॉकडाउन बढ़ाया गया है. ताजा आदेशों के मुताबिक 17 से 31 मई की रात 12 बजे तक लॉकडाउन प्रभावशील हो चुका है. हालांकि इस दौरान आंशिक छूट भी मिली है. जिसके बाद चौथी बार बढ़ाए गए लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर कुछ चहल-पहल दिखी. पिछले 35 दिनों से घरों में रह रहे लोग आवश्यक खरीदारी करने सड़कों पर निकले. तो कुछ ऐसे भी लोग रहे जो बेवजह घूमते हुए पाए गए. हालांकि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. निर्धारित समय दोपहर 3 बजे के बाद घूमते हुए पाए जाने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरतने की बात कही है.
Last Updated : May 18, 2021, 7:50 AM IST