बिना धागे 'अभागे' हुए धमतरी के बुनकर, कैसे पालें परिवार ? - बुनकर व्यवसाय प्रभावित
धमतरी में करीब 1000 से अधिक बुनकर काम करते हैं. इसी काम से इनकी रोजी-रोटी चलती है. यही काम इनके रोजगार का मुख्य जरिया है. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण बुनकर व्यवसाय से जुड़े लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.