रायपुर : जंगल सफारी में टिकट के लिए लगी लाइन - ticket in jungle safari raipur
रायपुर : नवा रायपुर के जंगल सफारी में रविवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. जिसकी वजह से टिकट काउंटर में दिनभर भीड़ रही. एक तरफ घूमने आए लोगों ने जंगल सफारी में आनंद उठाया. वही दूसरी तरफ टिकट न मिलने पर लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली.