आगरा के रिहायशी इलाके में तेंदुए की दस्तक, युवक पर किया हमला - leopard found in residential area ofagra
आगरा: जिले के रिहायशी इलाके सीतानगर में एक तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया. लोगों ने तेंदुए को एक गोदाम में बंद कर दिया है. तेंदुआ मिलने की खबर मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस और वन विभाग की टीम ने पहुंचकर तेंदुए को रेस्क्यू किया. तेंदुए ने एक ग्रामीण पर हमला भी कर दिया. उसने एक युवक के पैर पर पंजा मारा और बाहर की तरफ भाग गया. जिसका पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में केद हो गया है. इस दौरान तेंदुए ने वहां मौजूद लोगों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे शोर मचा कर भगा दिया. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया.