बरसाने में बरसे लट्ठ, देखिए मथुरा की फेमस लट्ठमार होली
भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में होली की धूम मची हुई है. बरसाना में हफ्तों पहले बड़े ही धूमधाम से होली का पर्व मनाया जाता है. यहां देश-विदेश से लोग होली का आनंद लेने पहुंचते हैं. होली के पहले मथुरा में लट्ठमार होली खेली जाती है. इसमें महिलाएं जिन्हे होरियारिन कहते हैं, होरियारों (पुरुषों) पर लट्ठ बरसाती हैं. ऐसा माना जाता है कि श्रीकृष्ण अपने सखाओं के साथ होली खेलते हुए राधा और गोपियों के बीच पहुंच जाते हैं, जहां राधारानी और उनकी सखियां कृष्ण और ग्वालों पर लाठियां बरसाती थीं. तभी से ये परंपरा चली आ रही है.