छत्तीसगढ़ के कोरबा में है दुनिया के सबसे जहरीले और खूबसूरत सांप 'नागराज का घर'
कोरबा जिले के गांव बताती, लेमरू और पसरखेत के क्षेत्रों में नागराज का स्थायी निवास है. हाल के दिनों में यहां किंग कोबरा (King Cobra) ने दर्शन दिए हैं. भारतीय उपमहाद्वीप, दक्षिण पूर्व एशिया में पाए जाने वाला सबसे जहरीला सांप मिलने के बाद से वन विभाग अब नागराज का घर संवारने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए एक संरक्षित क्षेत्र बनाने की तैयारी है. ETV भारत ने कोरबा वन विभाग से बातचीत की है. (protected area in forest for King Cobra snake )