APRIL FOOL: पब्लिक बोली, सरकार भी बनाती है FOOL ! - छत्तीसगढ़ की जनता
1 अप्रैल को अप्रैल FOOL दिवस (APRIL FOOL) मनाया जाता है. इस मौके पर ETV भारत ने आम लोगों से जानना चाहा कि क्या सियासतदान और सरकार उन्हें बेवकूफ बनाते हैं. अगर ऐसा है तो छत्तीसगढ़ की जनता को कौन सी सरकार बेवकूफ बना रही है. केंद्र की मोदी सरकार या राज्य की बघेल सरकार.ईटीवी भारत ने रायपुर, कोरबा और सरगुजा के लोगों से इस बारे में जानने की कोशिश की है जब जनता से बात की गई तो देखिए उनका जवाब क्या था.
Last Updated : Apr 1, 2021, 2:46 PM IST