ये है पुलिस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाली किन्नर अक्षरा की कहानी - किन्नर अक्षरा की कहानी
अब तक भारतीय समाज में किन्नर या तो शुभ कार्य में बधाई गाते दिखते थे या फिर ट्रेन में लोगों को दुआएं देते. अब तक इनकी आजीविका के यही कुछ माध्यम थे, लेकिन सरगुजा में एक किन्नर छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुई और सभी खेलों में बेहतर प्रदर्शन भी किया.