छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर कबीर कैफे ने पेश की रॉक प्रस्तुति - rock performance on Chhattisgarh State Foundation Day
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (Chhattisgarh State Foundation Day) के मौके पर कबीर कैफे इंडियन फोक फ्यूजन बैंड (Cafe Indian Folk Fusion Band) प्रस्तुति देने पहुंचा था. कबीर कैफे (Kabir Cafe) के सदस्य नीरज आर्य के मुताबिक 13 नवंबर को 8 साल पूरे हो रहे हैं. सभी भारत के अलग-अलग प्रांतों से आते हैं. बैंड की शुरुआत मुंबई से हुई और मुंबई में हम सभी मिले. बैंड बनाने को लेकर किसी प्रकार से प्लानिंग नहीं थी. उन्होंने बताया कि विश्वास नहीं हो रहा है कि हमें साथ में गाते 8 साल हो जाएंगे. इंडियन ओशन बैंड (Indian Ocean Band) के साथ मंच साझा करके बहुत अच्छा लग रहा है.