जांजगीर चांपा प्रशासन ने जारी किया शॉर्ट फिल्म, कोरोना से रोकथाम के लिए सक्रिय हुआ प्रशासन
जांजगीर चांपा प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए एक बार फिर सड़क पर उतर गया है. अधिकारी लोगों को कोरोना की पहली और दूसरी लहर की याद भी दिला रहे हैं और इसके बाद भी कोविड नियमों के उलंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा शॉर्ट फिल्म बनाकर कोरोना से खुद के साथ अपनों की सुरक्षा का संदेश दिया.