बिना सुरक्षा किट लोगों को सुरक्षित कर रही हैं बस्तर की स्वच्छता दीदी - Jagdalpur Municipal Corporation
जगदलपुर: सालभर से पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है. फ्रंटलाइन वर्कर्स लगातार खुद की परवाह किए बिना सेवा में लग हुए हैं. स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सफाईकर्मियों का योगदान भी सैल्यूट करने लायक है. बस्तर की स्वच्छता दीदियां भी इस दौरान लगातार अपना काम कर रही हैं. वे कोरोना काल में भी बिना घर में टिके लोगों के घरों का कचरा उठा रही हैं. लेकिन जगदलपुर नगर निगम की तरफ से उन्हें वे सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही है, जिसकी वो हकदार हैं. ETV भारत उनका हाल आपको सुना रहा है.