VIEDO: ITBP जवान ने ऐसे मनाया अपने बेटे का बर्थडे, खुश हो गए इलाके के सारे बच्चे - छत्तीसगढ़ न्यूज
यह वीडियो छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित इलाका नाराणपुर का है. जहां आईटीबीपी का एक जवान अपने बच्चे के जन्मदिन पर घर नहीं जाने पर इलाके के बच्चों के साथ खुशियां बांट रहा है. जवान आईटीबीपी के 53वीं वाहिनी में पदस्थ हैं. जवान अपने बच्चे के जन्मदिन पर इलाके के आदिवासी बच्चों के लिए कपड़ा और चप्पल लेकर आया है. इतना ही नहीं जवान खुद अपने हाथों से सभी बच्चों को कपड़ा पहना रहा है. मौके पर जवान ने सभी बच्चों के मिठाई भी खिलाई, जिससे बच्चे काफी खुश दिखे.