नक्सलगढ़ में सुरक्षा के साथ शिक्षा की ज्योत जला रहे जवान - kondagaon itbp jawans
कोंडागांव : जिले का धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जहां नक्सलियों के डर से लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया था. वहां के बच्चे आज वर्चुअल क्लास के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं हड़ेली गांव की यहां बच्चे रोज स्कूल आकर पढ़ाई कर रहे हैं. इस गांव में ITBP के जवान बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं. कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी और ITBP 41वीं वाहिनी के कमांडेंट पवन सिंह के निर्देशन, कंपनी कमांडर कैम्प हड़ेली पवन कुमार के नेतृत्व में बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाने की पहल की जा रही है.