राम मंदिर समर्पण निधि: ऐसे जमा करें कूपन, रसीद और राशि
रायपुर: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान देशभर में चलाया जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के लिए 15 जनवरी मकर संक्रांति से अभियान शुरू किया गया है. अभियान 27 फरवरी तक चलेगा. रामभक्त गांव-गांव में जाकर भगवान श्रीराम मंदिर के लिए समर्पण राशि जुटा रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर फर्जी तरीके से समर्पण निधि जुटाने की शिकायत भी आई है. छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को पत्र लिखा था. राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगने वाली संस्थाओं की सूची भी मांगी थी. इन तमाम मसले को लेकर ETV भारत से श्रीराम मंदिर समर्पण निधि अभियान के प्रांत संयोजक घनश्याम चौधरी ने विशेष चर्चा की.
Last Updated : Feb 4, 2021, 8:32 AM IST