VIDEO: मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर दिखी मजदूरों की भारी भीड़ - महाराष्ट्र कोरोना वायरस अपडेट
मुंबई: कहीं यह वीडियो फिर से डरा न दे. साल 2020 की तरह एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मजदूर अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहीं कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए एक या दो दिनों में सख्त प्रतिबंध की घोषणा की जा सकती है, जिसे देखते हुए मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर देर रात तक मजदूरों की भीड़ देखी गई. मजदूर अपना परिवार और सामान लेकर अपने गृह राज्य वापस लौट रहे हैं.