दुर्ग में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड - दुर्ग में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड
दुर्ग में कोरोना मरीजों की संख्या डराने वाली है. साल 2020 एक बार फिर अपने आपको दोहरा रहा है. जिससे बंद कोविड सेंटर फिर से चालू किए जा रहे हैं. खुद दुर्ग CMHO भी कह रहे हैं कि शहर में स्थिति डरावनी है. हालात ये है कि ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है.