छत्तीसगढ़: 75 फीसदी महिलाओं के 'दम' पर लगेगा कोरोना का टीका - Corona vaccination process started
रायपुर : देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकारण की प्रक्रिया शुरू होगी. कोरोना वैक्सीनेशन में आधी आबादी यानी महिलाएं बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाली हैं. शहरी, ग्रामीण, आदिवासी हो या नक्सल प्रभावित इलाके हर जगह महिलाओं ने कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन की प्रक्रिया को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया था. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश के 1349 वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगेगा. पहले चरण में 99 केंद्रों में टीके लगाए जाएंगे. जिसमें 75 फीसदी से ज्यादा महिलाओं की ड्यूटी लगेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के लिए 96 फीसदी स्टाफ की ट्रेनिंग हो चुकी है. 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण के लिए छत्तीसगढ़ में कितने केंद्र बनाए गए हैं, कितने स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती होगी और उसमें कितनी महिलाएं होंगी, इसकी जानकारी ETV भारत आपको दे रहा है. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में वैक्सीनेशन के दौरान महिलाएं 70 फीसदी से ज्यादा तैनात होंगी.