लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा, पीएम ने 7 बातों के जरिए मांगा आपका साथ - प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देश में लॉक डाउन के अवधि 3 मार्च तक बढ़ाने की घोषणा की है. पीएम ने कहा कि हमें और कठोर होना होगा. उन्होंने कहा अगले एक हफ्ते में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले और हर राज्य को परखा जाएगा, हमें नया हॉट स्पॉट नहीं बनने देना है. उन्होंने कहा कि जहां स्थिति थोड़ी संतोषजनक मिली वहां कुछ शर्तों के साथ आवश्यक छूट दी जाएगी. लेकिन वहां भी कोरोना के पैर पड़े तो छूट निरस्त होगी. पीएम ने सात बातों के साथ, जनता का साथ मांगा है.