माता राजमोहिनी देवी को समर्पित हुआ तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम
ETV भारत ने सरगुजा को नशा मुक्त करने की दिशा में अहम कदम उठाया है. महिला दिवस पर माता राजमोहिनी देवी की खबर दिखाने के बाद जिले की तंबाकू नियंत्रण टीम माता राजमोहिनी देवी के गांव गोविंदपुर पहुंची. उनके घर से जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया.